महर्षि दयानन्‍द योग अकादमी द्वारा नेट/जेआरएफ में सफल हुए सभी विद्यार्थियों हेतु आर्शीचन समारोह l

07-01-2024 को यूजीसी नेट/जेआरएफ का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाती जा रही महर्षि दयानंद योग अकादमी में नामांकित लगभग 250 प्रतिभागियों में से 5 ने जेआरएफ तथा 28 ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके अतिरिक्त बहुत से अन्य प्रतिभागियों ने अकादमी द्वारा YouTube channel पर उपलब्ध निशुल्क कक्षाओं का लाभ लेते हुए इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जो कि पूर्व के बैचों की ही भांति संस्‍था की एक बढ़ी उपलब्धि रही। विगत डेढ़ वर्षों से अकादमी द्वारा संस्थापक राहुल आर्या जी के मार्गदर्शन में नेट और जेआरएफ की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पूर्णतः निशुल्क ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। अकादमी पढ़ाने के साथ साथ अपने विद्यार्थियों पाठ्यपुस्‍तक एवं अन्‍य अध्‍ययन सामग्री भी जरुरतमंद शिक्षार्थियों को उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपनी तैयारी निर्बाध रूप से कर सकें। अकादमी का हिंदी माध्यम का यह 5 वां एवं अंग्रेजी माध्यम का यह प्रथम बैच था। संस्था प्रमुख श्री राहुल आर्या जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि हेतु अनंत शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने संस्था के सभी शिक्षकों एवं अन्य सदस्यों का उनकी निस्वार्थ सेवा हेतु आभार व्यक्त किया। देश के विभिन्न राज्यों के सफल प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं -मध्यप्रदेश से सर्वाधिक स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम को क्रेक किया है। जिनके नाम हैं- दीक्षा पटेल जेआरएफ, कौशल लौधी JRF, नीलम पटेल JRF, पल्लवी मेहरा NET, रुचि त्रिपाठी NET, स्वर्णा चतुर्वेदी NET, शालिनी यादव NET, संचिता शर्मा NET, ऋतु केवट NET, रचना सिंह राजपूत NET, राजेश पटेल NET। छत्‍तीसगढ़ के 5 मेघा श्रीवास्‍तव, अनुराधा पटेल, राधिका यादव, काजल मानिकपुरी एवं संतोषी वर्मा । दिल्‍ली से नेहा ढ़ीगिया, हरियाणा से किरण यादव, प्रीतम सिंह, नवीन आर्या, मिस तमन्‍ना और पूजा जांगरा, उत्‍तराखण्‍ड से नीतु तलवार, राजस्‍थान से मिस सीमा, बिहार से पूजा अग्रवाल, कुन्दन कुमार, स्वाति चौधरी, हिमाचल प्रदेश से साक्षी हिमराल, तमिलनाडू से विद्या रामास्‍वामी एवं संगीता, तेलंगाना से उषा श्री और पी साई मनोज, एकता गुप्‍ता भी इस परीक्षा मं सफल परिणाम मिले।

24/01/2024 MDYA का भव्‍य आर्शीवचन समारोह सांय 5 बजे किया गया।
महर्षि दयानन्‍द योग अकादमी द्वारा नेट/जेआरएफ में सफल हुए सभी विद्यार्थियों हेतु आर्शीचन समारोह अकादमी के प्रेरणा स्‍तोत्र डा. जयसिं‍ह की अगवानी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में एम.के.श्रीधर प्रो. विवेकानंद योग विश्‍वविद्यालय USA फॉर्मर डीन ऑफ एकेडमिक्‍स एण्‍ड रजिस्‍टार्ड S-VYASA university Bangalore, Dr Meenakshi Dhar Prof. HOD Geriatric Medicine & Sub Dean in AIIMS Rishikesh and Dr Vikram Pai Medical Officer AYUSH & Nodal Officer CCRYN, Department of Yoga & Naturopathy, AIIMS Raipur उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया उसके पश्‍चात अकादमी के संस्‍थापक Mr राहुल आर्या ने सभी अतिथियों का स्‍वागत करते हुए उन्‍हें अपनी अकादमी के सभी शिक्षकों एवं सभी सफल प्रतिभागियों से परिचित कराया तदुपरांत मुख्‍य अतिथियों ने एक-एक कर अकादमी के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं आर्शीवचन प्रदान किए। डॉ श्रीधर ने विश्‍व स्‍तर पर तेजी से बढती हुई हमारी अर्थव्‍यवस्‍था में युवा पीढ़ी के महत्‍वपूर्ण योगदान की सराहना की साथ ही ये बताया कि विश्‍व में भारत की अलग पहचान बनाने में सभी योगाभ्‍यासियों की एक बड़ी भूमिका रही है। डॉ मीनाक्षी धर ने कहा कि इस पुण्‍य कार्य में आहुती प्रदान करने वाले अकादमी के सभी शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं। डॉ विक्रम ने नेट/जेआरएफ में सफल होने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया कि अब भविष्‍य में उन्‍हें क्‍या करना चाहिए, कहां-कहां से वे अपने शोध के लिए वित्‍त प्राप्‍त कर सकते हैं तथा योग में शोध करने हेतु प्रमुख संस्‍थान कौन- से हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने योग में उच्‍चगुणवत्‍ता युक्‍त शोध प्रकाशित कराने हेतु भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व सभी सफल प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साक्षा किए और फिर शांति मंत्र के साथ इस आयोजन का समापन किया गया।

Comments are closed.