आनंद धारा इंटरनेशनल के सहयोग से प्रज्ञान फाउंडेशन ने 15 फरवरी, 2024 को द टेंपल ऑफ हीलिंग प्रज्ञान भवन, कोलकाता, भारत में हीलिंग मेडिटेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
आनंद धारा इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने ध्यान के माध्यम से उपचार के बारे में अपने विशाल ज्ञान को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। उन्होंने व्यावहारिक श्वास तकनीक दिखाकर और हमारे दैनिक जीवन में इसकी प्रभावशीलता के बारे में बताते हुए पुरानी बीमारियों को ठीक करने में ध्यान के लाभों को गहराई से समझाया। डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों द्वारा कुछ श्वास तकनीकों और ध्यान के साथ पूरे शरीर की गति का एक व्यावहारिक सत्र किया गया।
डॉ. साहिदुल इस्लाम उप महासचिव, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, डॉ. सत्य नारायण गंगोपाध्याय, डॉ. गोपी नाथ रॉय, श्री भरत कुमार सेता, डॉ. सुजाता घोष, डॉ. नरगिस मुर्शेद, श्री राम रतन अग्रवाल, श्री। रमेश कुमार सोवासरिया, श्री गौरव अग्रवाल, श्री बिश्वनाथ मोदक, सुश्री अनिता साहा, श्री सनातन महाकुड, श्री सदरूज़ ज़मान, श्री हर्ष सोवासरिया, श्री बसु देव अग्रवाल, सुश्री बीना खोरासिया, श्री सौरव पाल, श्री सोमनाथ कर, सुश्री सुभ्रा ज्योति घोष, सुश्री सरिता जयसवाल, श्री नीलांजन चटर्जी, श्री. कार्यक्रम में जयंत कुमार दास, सुश्री रीता धर, श्री प्रदीप मंडल, सुश्री लिपिका लुनिया, सुश्री चंद्रा चटर्जी, सुश्री मधुमिता गांगुली, श्री सत्य प्रकाश तिवारी और कई अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सुश्री प्रीति शर्मा कार्यक्रम की संयोजिका थीं, जिनकी सहायता सुश्री अमीषा रॉय और सुशावन कुंडू ने की।
Comments are closed.